जदयू (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे ललन सिंह, कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय
शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए बैठक के दौरान कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुना। वही कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में से माने जाते हैं वर्तमान में वे मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू के सांसद हैं वहीं ललन सिंह का नाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिस्ट में शुरुआत से ही सबसे ऊपर था बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इनकी नज़दीकियां 1970 के दौर से हैं पार्टी बनने की शुरुआत से ही ललन सिंह और नीतीश कुमार की अच्छी दोस्ती रही है।
ललन सिंह के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी । आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ही ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए लाया था जिस पर कार्यकारिणी ने अपनी सहमति दे दी। और ललन सिंह को अध्यक्ष के तौर पर कमान सौंपी गई।