इन खिलाड़ियों के टीम में ना होने से चिंतित है राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगकारा
Liberal Sports Desk : आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है राजस्थान रॉयल्स की टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी दूसरे चरण में अलग-अलग कारणों से टीम में उपलब्ध नहीं है। एक ओर जहां राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्लेबाज जॉस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के दूसरे चरण में टीम का हिस्सा नहीं है। बटलर और बेन स्टोक्स निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। तो वही जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पूरे साल से क्रिकेट से बाहर है। और इसी बात को लेकर राजस्थान रॉयल्स के निदेशक कुमार संगकारा बेहद चिंतित हैं।
कुमार संगकारा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि ” टीम में हमारे प्रमुख खिलाड़ियों के उपस्थित न होने के कारण हमें फिर से टीम संयोजन को बनाना पड़ रहा है अलग-अलग कारणों से हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है जो समझा जा सकता है। पर हम ऐसे खिलाड़ियों को टीम में लाना चाहते हैं जो केवल इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं बल्कि हमारे साथ आगे भी टूर्नामेंट से जुड़े रहें।
कुमार संगकारा ने कहा कि “जोस बटलर के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ा है हम उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम अपनी टीम के ऐसे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं जो न केवल मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही शानदार हैं। संगकारा ने कहा की जोफ्रा आर्चर हमारी टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं लेकिन चोट के कारण वह पउपलब्ध नहीं है। हम आशा करते हैं कि जोफ्रा आर्चर जल्दी ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे वह न केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन है।
राजस्थान रॉयल्स के पास बेशक बटलर, स्टोक्स, और आर्चर उपलब्ध नहीं है लेकिन उन्होंने कुछ नए खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है वह भी बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। अगर हम बात लियम लिविंगस्टोन की करें तो लिविंगस्टन इन दिनो T20 क्रिकेट के मामले में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी उपस्थिति से राजस्थान रॉयल्स को मजबूती जरूर मिलेगी।