इंग्लैंड के खिलाफ धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले कप्तान !

भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 5 फरवरी को खेला जाना है और दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंचकर अपनी तैयारियों में लग चुकी है। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हो चूका है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं टीम में बतौर कप्तान वापसी कर रहे विराट कोहली की नजर धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। अगर कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वह भारत में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड धोनी के नाम पर है जिन्होंने भारत में टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

आपको बता दें की भारत के पूर्व और सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भारत में अपनी टीम को सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीताने में सफलता हांसिल की है। दरअसल धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में 21 मुकाबले जीते हैं वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में 20 मुकाबले अपने नाम किए है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में किंग कोहली के पास धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा मौका होगा। अगर विराट कोहली ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वे अकेले भारतीय कप्तान होंगे जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हों। बता दें की ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद वह भारत वापस लौट गए थे लेकिन इस बार कोहली फिर से टीम की कमान संभालेंगे।

इसी के साथ ही आपको जानकारी दे दें की धोनी ने ही टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे ज्यादा बार कप्तानी की है। धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में 60 बार भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने 27 मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन विदेशों में धोनी का कप्तानी के मामले में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है वहीं विराट कोहली अबतक 56 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके है जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। कोहली की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया 33 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के साथ ही विराट कोहली धपोनि के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे और आने वाले समय में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान भी बन जाएंगे।

जब 2016 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तो विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया था और उस सीरीज में विराट का बाला खूब चला था। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 600 से भी ज्यादा रन बना दिए थे। इस बार भी क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी की कोहली के बल्ले से खूब रन निकले और भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर ले। अब देखना होगा की फॉर्म में चल रही इंग्लैंड टीम भारत को कितनी चुनौती दे पाती है। हालांकि कप्तान कोहली भी इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। देखने वाली बात होगी चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या निकलकर आती है।

MUST READ