कोहली और रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने एशिया के अकेले कप्तान

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कल रोमांचक टेस्ट मैच के साथ खत्म हो गया और भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। रिषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से 89 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच ‘ भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस टेस्ट मैच में 328 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस बार टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज को जिताने के लिए अहम योगदान दिया है जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।

आपको बटा दें की इस बार विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी और उसके बाद वह पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भारत वापस लौट गए थे। विराट के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान संभालने का मौका मिला और रहाणे ने भी किसी को निराश होने का मौका नहीं दिया। हालांकि सबको ऐसा लगता था की कोहली के जाने के बाद टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना मुश्किल होगा लेकिन रहाणे ने अपने दिमाग से सबको हिलाकर रख दिया और सीरीज को भारत की झोली में डाल दिया। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के कप्तान विराट कोहली थे और तब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था और अब रहाणे की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

अभी तक एशिया का कोई भी ऐसा कप्तान नहीं है जो विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बिना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता हो, ऐसे में ये दोनों ही एशिया के ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की हो। पहले ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने किया था पर अब इस लिस्ट में रहाणे का नाम भी शामिल हो चूका है। ऐसे में रहाणे ने भी बता दिया की अगर कभी भी उन्हें टीम की कप्तानी मिली तो वह अपने अनुभव का फायदा उठा सकते हैं। विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस जाने के बाद कहा था की रहाणे कप्तानी के सही विकल्प है और उनकी कप्तानी में टीम सही दिशा में जाएगी, रहाणे ने भी कोहली को निराश नहीं किया और उनकी उमीदों पर खरे उतरे हैं।

अजिंक्य रहाणे ने अबतक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रा रहा है। सबसे अच्छी बात तो ये रही की उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है जो बताता है की इस खिलाड़ी में कितना टैलेंट है और कप्तानी का कितना अनुभव है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प मौजूद है क्योंकि अगर विराट कोहली किसी कारण टीम का हिस्सा नहीं भी रहते तो रहाणे टीम की कमान संभाल सकते है। वहीं इस सीरीज के 2 मैचों के बाद रोहित शर्मा की वापसी भी हुई और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया जिसका फायदा रहाणे को भी मिला और टीम को भी मिला है। अब देखना होगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5 फरबरी को चेन्नई में होगा।

MUST READ