अश्विन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह दिलाने में किसने निभाया है अहम रोल जाने
Liberal Sports Desk : भारत की T20 वर्ल्ड कप की टीम का एलान कर दिया गया है। जिसमें एक नाम हैरान करने वाला उस वक्त सुनाई दिया जब टीम का ऐलान हुआ और उस टीम की लिस्ट में 15 खिलाड़ियों में 4 सालों से भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेले रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई। सभी रविचंद्रन अश्विन की वापसी देखते हुए चौक गए। क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 4 साल पहले अंतिम टी-20 मुकाबला खेला था। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी कहीं ना कहीं चौंकाने वाली थी। लेकिन रविचंद्रन की वापसी के पीछे किन लोगों ने अहम रोल निभाया है और किसकी वजह से रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद वापसी हुई है जाने हमारी इस रिपोर्ट में।
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया एक रिपोर्ट के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन को टीम में वापसी को लेकर भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने काफी समर्थन किया। जब टीम चयन हो रहा था तो रोहित शर्मा और विराट कोहली से रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर सवाल किया गया था जिसमें दोनों ही कप्तानों ने रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर समर्थन किया था। उनका कहना था कि रविचंद्रन अश्विन के पास वह अनुभव है जिससे T20 वर्ल्ड कप में फायदा हो सकता है। लेकिन विराट कोहली ने यह भी कहा था कि अश्विन केवल उसी सूरत में टीम में दिखाई देंगे जब वॉशिंगटन सुंदर या तो चोटिल हैं या फिर T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं। और वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं। इसी कारण से रविचंद्र अश्विन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है।