राहुल के जम्मू दौरे से जानिए कैसे चमक गई छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश की राजनीति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कटरा से पैदल वैष्णो देवी की यात्रा की । राहुल का यह पूरा दौरा और पैदल यात्रा खासा चर्चा में रही लेकिन इसी बीच जम्मू-कश्मीर से कहीं दूर राहुल की इस यात्रा से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अपनी राजनीति चमकाने का मौका मिल गया।

हाल ही में छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की सीएम की कुर्सी पर खतरा मंडराता हुए देखा गया था। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर एक हाई वोल्टेज ड्रामा की स्थिति बनी थी। जहां दोनों नेताओं ने अपने अपने विधायकों के साथ दिल्ली दरबार में दस्तक भी दी थी। मामला थोड़ा शांत जरूर हुआ लेकिन पूरी तरह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर आने के लिए भूपेश बघेल को स्वीकृति जरूरी थी लेकिन वे अब तक छत्तीसगढ़ पहुंचे नहीं है लेकिन इसी बीच राहुल की जम्मू यात्रा से सीएम भूपेश को छत्तीसगढ़ की सरकार में अपनी छवि चमकाने का एक मौका मिल गया और उसे उन्होंने बखूबी भुनाया भी।

दरअसल वैष्णो देवी की पैदल यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ श्रद्धालुओं के साथ बातचीत कर समय बिता रहे थे उनमें से एक परिवार राहुल गांधी को मिला जोकि छत्तीसगढ़ का किसान परिवार था। राहुल ने किसान परिवार के साथ बातचीत की जिसका ब्यौरा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साझा किया और उन्होंने बताया कि किसान परिवार ने उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में राहुल गांधी को बताया।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार से मिले उन्होंने जब उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया किसान ने कहा हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे। किसान ने राहुल गांधी से कहा कि सरकार किसानों और वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है।

किसान ने बताया कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सरकार 6 हजार रुपये दे रही है वही किसान ने कहा कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर अब तक 85 हजार की कमाई कर ली है इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं संतोष है कि हमारे दिशा सही है।

MUST READ