केएल राहुल के साथ मैदान पर हुई बदसलूकी दर्शकों ने फेंके शैम्पेन कॉर्क कोहली हुए नाराज
Liberal Sports Desk : क्रिकेट के मैच को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। खासतौर पर जब मैच इंग्लैंड में हो रहा हो तो दर्शकों की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्योंकि ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि इंग्लैंड के फैंस चाहे विरोधी टीम बेहतर कर रही हो या फिर इंग्लैंड की टीम दर्शक हमेशा दोनों ही टीमों के बेहतर प्रदर्शन में तारीफ करते हुए नजर आते हैं। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दर्शकों की इस हरकत ने क्रिकेट को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है।
दरअसल लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लोकेश राहुल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तभी अचानक से दर्शकों ने लोकेश राहुल की तरफ शैम्पेन कॉर्क फेंकने शुरू कर दिए। बाउंड्री के पास साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि वहां पर दर्शकों के द्वारा लोकेश राहुल के ऊपर फेंके गए बियर कॉर्क पड़े हुए थे। जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों की यह हरकत देखी तो वह बेहद ही गुस्से में दिखाई दिए।
विराट कोहली ने किया राहुल को शैम्पेन कॉर्क को उठाकर वापस दर्शकों की तरफ फेकने का इशारा कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले में विराट कोहली उतने अग्रेसिव दिखाई नहीं दिए जितने विराट कोहली हैं लेकिन यह हरकत बेहद ही निराशाजनक है।
#Kohli mass 🔥🔥
— Gowtham ᴹᴵ (@MGR_VJ) August 14, 2021
Crowd threw something on the ground where KL Rahul is standing !
Kohli signals KL to throw it out of the ground#ENGvIND #Kohli#IndvsEng pic.twitter.com/ZjIRm3JEqj
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नॉटिंघम में भी इंग्लैंड के दर्शकों ने ब्रिटिश भारतीय महिला के साथ ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया था। और उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी अपशब्द कहे थे