केएल राहुल ने इंग्लैंड में शतक लगाते ही बना दिया एक बड़ा रिकॉर्ड

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कोहराम दिखाया। एक ओर जहां भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 126 रनों की शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाए। तो वहीं पर केएल राहुल का विदेश में अब तक पांचवा शतक है। केएल राहुल को विदेशी दौरे बेहद रास आते हैं और उन्होंने एक बार फिर से यह बात साबित भी कर दी। इंग्लैंड में यह उनका दूसरा शतक था इससे पहले उन्होंने 2018 में दा ओवल में शतक लगाया था और उसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगा दिया।

दरअसल लोकेश राहुल के लिए यह शतक इस मायने में भी खास है क्योंकि 3 साल बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई थी। और इस मौके को राहुल ने इस तरह से भुनाया है जो एक बल्लेबाज के लिए स्वर्णिम समय होता है। परिस्थितियां कठिन थी लेकिन लोकेश राहुल ने यह साबित किया कि उनके लिए कठिन परिस्थितियां ही कीर्तिमान बनाने के लिए काफी हैं और उन्होंने लॉर्ड्स की परिस्थिति में यह साबित भी कर दिया।

लोकेश राहुल अभी भी 126 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं और आज दूसरे दिन उनसे उम्मीद रहेगी कि वह 126 रनों की पारी को आगे बढ़ाते हुए दोहरे शतक तक भी पहुंचे। आपको बता दें लोकेश राहुल ने 2016 में भारत में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में 199 रन बनाए थे और वह 199 रनों पर आउट हो गए थे तो वह चाहेंगे कि अगर ऐसा मौका आता है तो इस बार दोहरा शतक जरूर लगे।

MUST READ