जसप्रीत बुमराह के 9 विकेट लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वापसी शब्द को लेकर केएल राहुल हुए नाराज
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए।जिसके बाद सेसोशल मीडिया और हर जगह पर फैन्स ने एक ही बात लिखी कि जसप्रीत बुमराह ने की शानदार वापसी। वहीं भारत की ओर से नॉटिंघम टेस्ट में 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले की एल राहुल जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस के द्वारा कहे जा रहे शानदार वापसी वाले शब्द को लेकर नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि पता नहीं लोग बुमराह को लेकर यह क्यों बोल रहे हैं कि उन्होंने शानदार वापसी की आखिर बुमराह को ऐसा हुआ क्या था। बुमराह हमारा नंबर एक गेंदबाज है।
मैच मैच खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से पत्रकारों ने बुमराह की वापसी वाला शब्द का इस्तेमाल किया तो केएल राहुल ने कहा कि ” सर मुझे नहीं पता कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की। हर मैच में हर परिस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हम खुश हैं कि बुमराह ने जो पहले टेस्ट मैच में किया है वह आगे भी जारी रहेगा।
राहुल ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि “पहले ऐसा कहा गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और इंग्लैंड की पहली पारी को सस्ते में समेटा भारतीय गेंदबाजों ने बेहद ही सकारात्मक रूप से अनुशासित गेंदबाजी की जिसका हमें फायदा भी हुआ।
राहुल ने कहा कि मौसम के बीच बल्लेबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था बार-बार जाना और फिर आना एक बल्लेबाज के तौर पर बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन ब्रेक के बीच में भी ब्रेक के बाद वापस आकर हमने अच्छी बल्लेबाजी की और हम यह प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं। लेकिन लोकेश राहुल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी इनिंग में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लोकेश राहुल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने शानदार वापसी की है इस लिहाज से आने वाले चार टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए केएल राहुल के रूप में एक बेहद सकारात्मक चीज उभर कर सामने आई है।