भारत के संविधान पर सवाल उठाने वाले केरल के मंत्री साजी चेरियन ने दिया इस्तीफा , मीडिया पर लगाए बड़े आरोप

भारत के संविधान को लेकर विवादित बयान देने वाले केरल सरकार के मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद साजी चेरियन का गुस्सा मीडिया पर भी फूटा है। उन्होंने यह आरोप लगाए हैं कि मीडिया ने माकपा और एलडीएफ को कमजोर करने के लिए यह साजिश की है।

मंत्री साजी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है और यह मेरा निजी फैसला है। मैंने कभी संविधान को बदनाम नहीं किया। भाषण का एक खास हिस्सा लिया गया और मीडिया ने इसे माकपा और एलडीएफ को कमजोर करने के लिए गढ़ा।

संविधान पर उठाये थे सवाल

बता दें कि सीपीआईएम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य भाषण देने पहुंचे साजी चेरियन ने कहा था कि भारतीय संविधान लोगों का शोषण कर सकता है। अंग्रेजों ने इसे तैयार किया, भारतीयों ने इसे लिखा और इसे लागू किया। 75 साल हो गए। भारत ने एक सुंदर संविधान लिखा ताकि जिससे देश को लूटने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि उस संविधान में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र के संदर्भ हैं लेकिन इसका फायदा उठाया जा सकता है.

MUST READ