राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोले केजरीवाल-आम आदमी पार्टी में पद की इच्छा मत करना वरना…
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्षता की इस दौरान उन्होंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी से जुड़े सिद्धांतों के विषय में भी कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बात रखी ।अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी में कभी भी पद की इच्छा मत रखना।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भी कोई नया नेता या कार्यकर्ता पार्टी में आता है तो मैं हमेशा एक ही बात बोलता हूं कि आम आदमी पार्टी में कभी भी पद की इच्छा मत करना। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां हमे देश और समाज के लिए जमकर कार्य करना है। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र में जमकर कार्य करें और आपके अंदर का आनंद आपके काम से आना चाहिए पद से नहीं। केजरीवाल ने कहा कि आपका काम है ऐसा होना चाहिए कि पार्टी खुद आपके पास आकर कहे कि आप यह पद स्वीकार कर लीजिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि आप मेरे पास आकर टिकट या पद मांगते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उसके काबिल नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ऐसा काम करना चाहिए कि खुद अरविंद केजरीवाल उनके पास पहुंचे और कहे कि आप यह पद स्वीकार कर लीजिए और टिकट लेकर चुनाव लड़िये। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मैं खुद जाकर कहता हूं कि यह पद ले लीजिए या टिकट ले लीजिए।
अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पद की इच्छा से स्वार्थ जाग जाता है और जहां भी स्वार्थ जाग जाता है वहां पर फिर सेवा संभव नहीं हो पाती है ऐसे में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि यदि पद की लालसा आती है तो वह अपने कार्य को दोगुना कर दें इसके साथ ही उनके पद की लालसा भी धीरे-धीरे पिघल जाएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अपने मन से पद की इच्छा त्याग दे वरना आम आदमी पार्टी का हाल भी भाजपा और कांग्रेस की तरह हो जाएगा।