कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान.. दे दी यह गारंटी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इस ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद कर दिया है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के इस दांव का जनता ने समर्थन किया है। अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ की जनता आप पर कितना विश्वास जताती है। केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे।

MUST READ