Kashmir premier league:KPL को ना दी जाए मान्यता,BCCI ने ICC को लिखा पत्र
Liberal Sports Desk : कश्मीर प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर कई खिलाड़ियों के बयान आ चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई उन्हें इस लीग में खेलने से रोक रहा है। हर्शल गिब्स और शाहिद अफरीदी ने पहले ही अपने बयान से नाराजगी जाहिर कर दी है लेकिन अब बीसीसीआई ने कश्मीर प्रीमीयर लीग को लेकर आईसीसी को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता दी जाए।
दरअसल बीसीसीआई की शिकायत का आधार कश्मीर को लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर है। बोर्ड का कहना है कि क्या ऐसे विवादास्पद स्थानों पर मैच खेले जा सकते हैं जहां भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद का केंद्र रहा है।
दरअसल बीसीसीआई का एतराज इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेलने को लेकर जाता है जिसमें हर्शल गिब्स तिलकरत्ने दिलशान मोंटी पनेसर एवं अन्य क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं लेकिन उनका कहना है कि इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को हम बागी करा देंगे उनके साथ वैसा ही किया जाएगा जैसा कि अन्य अमान्यता प्राप्त लीग में किया जाता है।
आईसीसी की स्थिति स्पष्ट नहीं
इस मुद्दे को लेकर आईसीसी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है अभी इस पर कोई भी स्थिति साफ नहीं हुई है। इस तरह की लीगो के लिए आईसीसी का वही पूर्ण सदस्य देश अनुमति देता है जहां यह लीग खेली जानी है। वहीं कश्मीर प्रीमियर लीग के मामले में इन्हें पीसीबी की अनुमति प्राप्त है।
आपको बता दें कश्मीर प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं। कश्मीर पर बयान बाजी को लेकर शाहिद अफरीदी जाने जाते हैं उन्होंने कश्मीर को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं।