कपिल देव का बड़ा बयान, बताया कब शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को बनाया जा सकता है कोच
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद से विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री को कोचिंग पद से हटाने की मांग उठने लगी है। इसी के बीच अब भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस समय हमे कप्तान और कोच बदलने की जरूरत नहीं है। हमें सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अगली टेस्ट सीरीज के बारे में सोचना चाहिए। कपिल का मानना है कि अगर हम कोच बदलने की बातें करते रहेंगे तो इसका असर रवि शास्त्री और खिलाड़ियों पर जरूर पड़ सकता है। कपिल देव ने राहुल द्रविड़ को भारत का कोच बनाने पर भी अपनी राय रखी है।
कपिल देव ने कहा – राहुल द्रविड़ भारत का शानदार खिलाड़ी और कप्तान रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक अच्छे कोच भी हैं लेकिन इस समय वह हेड कोच बनकर श्रीलंका में टीम के साथ हैं और अभी उन्हें टीम का पक्का कोच बनाने के बारे में सोचना नहीं चाहिए। यह काफी जल्दी होगी क्योंकि पहले हमें श्रीलंका दौरे में राहुल की कोचिंग में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहिए फिर उन्हें कोच बनाने के बारे में विचार किया जा सकता है। मैं तो यह भी कहना चाहूंगा कि अगर रवि शास्त्री के होते हुए टीम इंडिया आगे जाकर अच्छा खेलती है तो शास्त्री को भी कोच के पद से हटाने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराया था और उसके बाद टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया। लेकिन अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसमें अब उम्मीद की जा सकती है कि विराट की कप्तानी में टीम शानदार वापसी जरूर करेगी। हालांकि कोहली खुद भी बोल चुके है कि अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ती है तो जरूर किए जाएंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा।