इजरायल मुद्दे पर कंगना की दहाड़, कहा- “मै सभी बापों की मां”
अंतराष्ट्रीय डेस्क:- बॉलीवुड की बेख़ौफ़ निडर अभिनेत्री कंगना रनौत जो अपने बेबाक बोलो से जानी जाती है। एक बार फिर अपनी की हुई टिपण्णी से सुर्ख़ियों में आई हुई है। ट्विटर बंद होने के बाद कंगना ने इंस्टा पर इजराइल हिंसा पर एक वीडियो साँझा किया था, जिससे कंगना को सोशल मीडिया पर जमकत ट्रोल किया गया।

लोगो का कहना कंगना अधूरी जानकारी लेकर बोलती है। इन ट्रोलर्स को कंगना ने एक और वीडियो सांझा कर मुंहतोड़ जवाब दिया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने वीडियो सांझा करते हुए इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बारे में बताया। उसके बाद इंस्टाग्राम ट्रोलर्स की जमकर क्लास ली। कंगना ने लिखा- ‘बेटा मैं सभी बापों की मां हूं। औकात में रह कर बात करना आगे से।’

अपनी वीडियो में कंगना ने इजरायल का गठन कैसे हुआ इस बारे में बात की और बताया ‘ इजरायल को अंग्रेजों से वापस लिया था संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की मदद से बनाया था जिसके बाद 6 मुस्लिम राष्ट्रों ने उन पर हमला कर दिया।

कंगना ने लिखा-‘अगर हम तर्क का रोना रोते हैं तो भारत में सिर्फ हिंदू होने चाहिए, अमेरिका में रेड इंडियन्स और ऑस्ट्रेलिया में आदिवासी लोग होने चाहिए। तुम यहूदी अवैध लोग की इस दुनिया में कहीं रहने लायक नहीं हो। बेवकूफ बनाकर रखा है सारी दुनिया को गुंडागर्दी करना चाहते हैं लेकिन जब सामने से और कहें तो रो रो के छाती पीटना।