नीदरलैंड के खिलाफ जॉस बटलर ने 1 गेंद पर बना दिए 13 रन, देखने मिला दिलचस्प वाक्या,देखें वीडियो
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए नीदरलैंड को 3-0 से पराजित कर दिया। इंग्लैंड की ओर से इस मुकाबले में जेसन रॉय ने शानदार शतकीय पारी खेली। तो वही जोश बटलर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मात्र 64 गेंदों में 86 रन बना डाले।
जॉस बटलर ने रन जरूर बनाए लेकिन इस मुकाबले में जोश बटलर एक ऐसे वाकये को लेकर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए क्योंकि जॉस बटलर ने 1 गेंद पर नीदरलैंड के खिलाफ 13 रन बना डाले हैं।
just @josbuttler things❤️🔥🐐 pic.twitter.com/MpqIoGrh9a
— Nathish Adhiyan (@NathishAdhiyan) June 22, 2022
दरअसल 29वे में नीदरलैंड के गेंदबाज वान मीकरन गेंदबाजी कर रहे थे उन्होंने गेंद फेंकी और वह गेंद पिच के काफी बाहर टिप खाई। जॉस बटलर ने उस गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया और 6 रन बटोरे और इस गेंद पर फ्री हिट भी मिला। फ्री हिट गेंद पर भी जोश बटलर ने गगनचुंबी छक्का लगा दिया और 1 गेंद पर 13 रन बटोरे।