जो रूट को था भरोसा, हम पलट सकते थे मैच का पासा
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला रविवार को अंतिम दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मैच ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि यदि 40 ओवर का मैच हो जाता तो हमें भरोसा था हम जीत के लिए मौके बना सकते हैं।
जो रुट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ” हमारे नजरिए से देखें तो एक समय संभवत 40 ओवर फेंके जा सकते थे उस समय की पिक को देखकर हमें लग रहा था कि हम मौके बना सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मौसम ने हमे टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन अंतिम दिन से वंचित कर दिया जो शर्मनाक है। रूट ने कहा कि भारत के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद जिस पिच पर मैच हो रहा था उस पिच पर कभी भी मैच का पासा पलट सकता था ऐसे में हम उम्मीद कर रहे थे यदि मैच शुरू होगा तो हमें मौके जरूर मिलेंगे।
रूट ने कहा कि संभवत मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी। हमें पता था कि इस पिच पर जल्दी विकेट गिराने के बाद मैच का रुख पलट जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में मैच के पांचवे और अंतिम दिन भारतीय टीम को 209 रनों की चुनौती थी भारत चौथे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना चुका था और ऐसे में भारतीय टीम को मात्र अंतिम दिन 157 रनों की जरूरत थी। लेकिन मैच शुरू नहीं हो सका और एक शानदार मौका जीत हासिल करने का भारतीय टीम के हाथ से निकल गया। और बारिश की भेंट चढ़ गया।