ट्रेन में अंडरगार्मेंट्स में घूमने वाले JDU विधायक थे नशे में , सहयात्री ने लगाए सोने की अंगूठी और चेन छीनने के भी आरोप
बिहार से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का ट्रेन में अंडरगारमेंट्स पहन कर घूमने का विवाद सामने आने के बाद अब मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही सुर्ख़ियों में गोपाल मंडल का तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने का मामला गर्माया रहा तो वहीं शाम होते होते विधायक गोपाल मंडल पर नए आरोप लगते नजर आ रहे हैं। पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के एक यात्री ने विधायक गोपाल मंडल पर ट्रेन में उनके साथ बदसलूकी करने के साथ-साथ विधायक पर कई आरोप लगाए हैं।
विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ तेजस राजधानी एक्सप्रेस में उनके साथ यात्रा कर रहे एक यात्री ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कर गोपाल मंडल के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि जब उन्होंने विधायक गोपाल मंडल का अंडरगारमेंट्स में ट्रेन में घूमने का विरोध किया तो विधायक उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे और उनकी सोने की अंगूठी और चेन भी छीन ली इसके साथ ही यात्री ने आरोप लगाए हैं कि विधायक गोपाल मंडल उस वक्त नशे में थे। वहीं यात्री के शिकायत पर मामला बिहार स्थानांतरित कर दिया गया है।
बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान पहन कर घूमते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी ।वही उनके ऊपर यह भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने ट्रेन में यात्रियों के साथ विरोध किए जाने पर बदतमीजी की। हालांकि पूरे मामले के सामने आने के बाद विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका पेट खराब था इसलिए वे इस स्थिति में थे। लेकिन अब उनके सहयात्री के द्वारा लगाए गए इन आरोपो से यह पूरा मामला दूसरी दिशा में मुड़ता हुआ नजर आ रहा है और विधायक गोपाल मंडल मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं।