विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा बयान
Liberal Sports Desk : सोमवार के दिन लगातार यह खबरें चलते आ रही थी कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे और रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बना दिया जाएगा। लेकिन इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी विराट कोहली टीम के कप्तान बने रहेंगे जब तक टीम बेहतर कर रही है तब तक नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और विराट कोहली की कप्तानी को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि ” जब तक भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है तब तक कप्तानी को लेकर कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हाल ही में 21 से इंग्लैंड में श्रंखला में बढ़त बनाकर भी लौटी है कप्तानी में परिवर्तन को लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं चल रही।
आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने सोमवार को यह खबर प्रकाशित की थी कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद केवल टेस्ट मैच की कप्तानी संभालेंगे जबकि रिपोर्ट में यह कहा गया था कि विराट कोहली पद से नंबर एक बल्लेबाज बनना चाहते हैं और टी-20 और वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन इसके बाद सोमवार को ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष है मैं भी इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था कि विराट कोहली कप्तानी छोड़ रहे हैं।