जवान ने भारत से लेकर अमेरिका तक मचाई धूम.. जानें कब रिलीज होगी शाहरुख की मूवी
शाहरुख खान की जवान फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख को खूंखार डबल रोल में देखहर हर कोई दंग है। रिलीज से पहले ही जवान की भारत में बंपर एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अमेरिका में भी करोड़ों की टिकटें बिक चुकी हैं। पठान की तरह ही जवान भी बॉक्स ऑफिस में सुनामी ला देगी। आपको बता दें कि जवान फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके फस्र्ट लुक को देखने के बाद से ही हर किसी की उम्मीदें दोगुनी बढ़ गई हैं। फिल्म में कई ऐसे पल हैं, जो रोंगटे खड़े कर देंगे। बताया जा रहा है कि कई ऐसे ेसीन हैं, जिन्हें देख दिल दहल जाएगा। तो आप भी दिल थामकर बैठिए और ठीक 13 दिन बाद फिल्म को थिएटर में देख सकेंगे।