आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह
भारत और आयरलैंड की टीम के बीच 18 अगस्त से 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। और इस T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि 11 महीने बाद चोट के बाद भारतीय टीम में लौट रहे जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। जैसे ही जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे वैसे ही जसप्रीत बुमराह के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।
T20 फॉर्मेट में भारत की कमान संभालने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। और अब T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से कमान संभालने वाले पहले बुमराह पहले तेज गेंदबाज बनने जा रहे हैं और यह एक बड़ी उपलब्धि उनके नाम के साथ जुड़ने जा रही है।
आपको बता दें इस आयरलैंड के दौरे पर बुमराह तो भारतीय टीम की कमान संभालेंगे ही साथ ही साथ रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है। अब देखना यह है कि रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और कितना प्रभावित करते हैं।