6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले जसकरण को भारत के इस खिलाड़ी के फोन का है इंतजार
Liberal Sports Desk : कुछ ही दिन पहले अमेरिका की टीम से खेलने वाले भारतीय मूल के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे मैच के एक मुकाबले में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिया है। हर्शल गिब्स के बाद जसकरण मल्होत्रा वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जसकरन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो अमेरिका की टीम से खेलते हैं जसकरण मल्होत्रा को विश्व भर से बधाई के संदेश आ रहे हैं लेकिन जसकरण मल्होत्रा को उस भारतीय खिलाड़ी के फोन का बेसब्री से इंतजार है जिस खिलाड़ी से उनका कनेक्शन भी है।
चंडीगढ़ से है जसकरण मल्होत्रा का कनेक्शन
दरअसल जसकरण मल्होत्रा चंडीगढ़ के ही रहने वाले हैं और युवराज सिंह जी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। जसकरन मल्होत्रा भी चंडीगढ़ में ही प्रैक्टिस करते थे जब युवराज सिंह प्रैक्टिस करा करते थे। जसकरन मल्होत्रा का भी कहना है कि उन्हें विश्व भर से बधाई के संदेश आ रहे हैं लेकिन उन्हें युवराज सिंह के फोन का बेसब्री से इंतजार है और उनका कहना है कि युवी पाजी मुझे जल्द ही फोन करेंगे मैं उनके फोन का इंतजार कर रहा हूं।
दरअसल जब जसकरण मल्होत्रा 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा चुके थे तब उनके मन में यह विचार आ गया था कि अब वह छह गेंदों पर छह छक्के भी लगा सकते हैं। उन्होंने आखिरकार पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज की गेंदों पर छह छक्के लगा ही दिए। और शानदार 173 रनों की पारी उस मैच में डाली थी।