जार्वो ने बताया अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बीच बेहद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने मिल रही है। एक ओर जहां विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने मिल रही है तो वहीं भारत और इंग्लैंड की सीरीज के दौरान भारतीय टीम का एक ऐसा फैन भी देखने मिला है जो लगातार बीच मैदान पर आकर सुर्खियां बटोर रहा है और वह फैन कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड में रहने वाले जार्वो हैं। जो लगातार दो बार मैदान के बीच आकर सुर्खियां बटोर चुके हैं और लगातार अब सोशल मीडिया में केवल जार्वो ही छाए हुए हैं।
जार्वो ने बताया अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी का नाम
जार्वो ने भारतीय टीम में उनका कौन सा पसंदीदा खिलाड़ी है उसका नाम बताया है। जार्वो ने बताया है कि भारतीय टीम में उनका पसंदीदा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज हैं जिन्हें वे बेहद पसंद करते हैं। वहीं उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है और साथ ही यह भी कहा है कि वह रविचंद्रन अश्विन से बात भी करना चाहेंगे।
लॉर्ड्स और लीड्स के मैदान पर घुसकर बटोरी थी सुर्खियां
दरअसल जार्वो ने सुर्खिया भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट से बटोरी थी जब भारतीय टीम फील्डिंग पर थी और जार्वो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर आए थे और वह इशारों में यह कह रहे थे कि वह भी भारतीय टीम के ही खिलाड़ी हैं जिसके बाद हेडिंग्ले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जार्वो टीम इंडिया की जर्सी और फिट पहनकर मैदान पर बल्लेबाजी करने पर तक भी पहुंच गए थे। इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर जार्वो छाए हुए हैं। जार्वो ने साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत आना चाहते हैं।