ओवल टेस्ट मैच में एक बार फिर सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर दिखाई दिया जार्वो 69
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक इंग्लिश भारतीय टीम का फैन इस समय बेहद सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ रहा है। वह फैंस कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड में ही रहने वाला भारतीय टीम का फैन डेनियल जारविस है जिसे सब जार्वो के नाम से जानते हैं। जार्वो इससे पहले लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट मैच में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर घुस आया। लेकिन हद तो तब हो गई जब ओवल टेस्ट मैच में दूसरे दिन एक बार फिर से सुरक्षा घेरा तोड़कर जार्वो मैदान पर घुस आया जो कहीं ना कहीं सिक्योरिटी पर भी सवाल उठा रहा है।
आखिरकार जार्वो को किया गया गिरफ्तार
ओवल टेस्ट मैच में जब दूसरे दिन का खेल चल रहा था उस वक्त ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी अचानक से जार्वो एक बार फिर से तेजी से गेंद हाथ में लेकर मैदान के अंदर घुस आए और जॉनी बेयरस्टो को टक्कर भी मार दी। लगभग 5 मिनट मैच रुका रहा और सिक्योरिटी गार्ड ने आकर जार्वो को मैदान से उठाकर ले गए।
Jarvo again!!! Wants to bowl this time 😂😂#jarvo69 #jarvo #ENGvIND #IndvsEng pic.twitter.com/wXcc5hOG9f
— Raghav Padia (@raghav_padia) September 3, 2021
इस टेस्ट सीरीज के दौरान यह तीसरा मौका है जब जार्वो खेल के बीच मैदान के अंदर घुस आए हैं। ऐसे में अब लगातार तीसरी बार इस घटना के बाद कहीं ना कहीं इंग्लैंड की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस घटना के होने के बाद आखिरकार जार्वो को साउथ लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी ने जार्वो को गिरफ्तार कर लिया है ऐसी जानकारी सामने आई है।