आज ही के दिन हुआ था उस खिलाड़ी का जन्म जिससे गेंदबाज खाते थे ख़ौफ़
Liberal Sports Desk : 6 सितंबर 1968 के दिन विश्व क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी का जन्म हुआ था जिससे विश्व भर के गेंदबाज खौफ खाते थे ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज सईद अनवर है। आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था। सईद अनवर को गेंदबाजों के लिए खौफ के नाम से जाना जाता था ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया फिर चाहे वह भारतीय टीम के खिलाफ हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ। भारतीय टीम के खिलाफ सईद अनवर का बदला बेहद ज्यादा ही बोलता था एक समय ऐसा भी आया था जब भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होता था तब सईद अनवर को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल होता था।
वनडे क्रिकेट सर्वोच्च स्कोर 13 साल सालों तक रहा सईद अनवर के नाम
वनडे क्रिकेट में अगर एक पारी में सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो सईद अनवर के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड 13 साल तक उनके नाम रहा। जब उन्होंने भारत के खिलाफ 194 रनों की पारी खेली डाली थी। लंबे समय तक उनका यह रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया था। सईद अनवर एक ऐसे खिलाड़ी थे जिससे न केवल भारतीय टीम बल्कि अपने दौर में सबसे मजबूत कही जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी खौफ खाती थी। उनके सामने चाहे ग्लेन मैग्राथ हो या फिर शेन वॉर्न सईद अनवर ने हर एक गेंदबाज को अपने बल्ले से निशाना बनाया है।
सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे मैच खेलते हुए 39.21 की औसत से 8824 रन बनाए है तो वही उन्होंने 55 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 4052 रन बनाए हैं। सईद अनवर को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी माना जाता है।
श्रीलंका के स्टाइलिश बल्लेबाज धनंजय डे सिल्वा का भी है आज जन्मदिवस
श्रीलंकाई टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज धनंजय डे सिल्वा का भी आज जन्म दिवस है धनंजय डे सिल्वा श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी हैं जो मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है कि सामने महिला जयवर्धने अटापट्टू बल्लेबाजी कर रहे हो। धनंजय डे सिल्वा के नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक दर्ज है जब टीम केवल 30 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी तब डीसिल्वा ने टेस्ट मैच में शतक लगाया था।
आज ही के दिन नाज़िर अली बने थे डॉन ब्रैडमैन का विकेट लेने वाले पहले भारतीय
क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बारे में सभी फैन्स को मालूम होगा। बेहद कम ही लोग होंगे जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को खेलते हुए देखा है। लेकिन उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि उनका क्या स्तर रहा होगा। आज ही के दिन नाजिर अली पहले भारतीय बने थे जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन का विकेट हासिल किया था जो अपने आप में एक इतिहास भी है डॉन ब्रैडमैन का विकेट ले लेना उस वक्त एक इतिहास की तरह ही था।