क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायर का होना बेहद जरूरी: सुनील गावस्कर

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के अंपायरों की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह टेस्ट मैचों में अब न्यूट्रल अंपायर की वापसी देखना भी पसंद करेंगे।

आपको बता दें आईसीसी ने 1994 में टेस्ट मैचों में 1 न्यूट्रल अंपायर व 2002 में दोनों मैदानी अंपायरों का न्यूट्रल होना अनिवार्य कर दिया था।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रा प्रतिबंधों के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सभी मैचों में घरेलू अंपायरों की अनुमति दी गई थी।

सुनील गावस्कर ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि ” मैं अब भी न्यूट्रल अंपायर की वापसी देखना चाहूंगा। गावस्कर ने कहा कि जब आप दो-तीन डीआरएस गवा देते हैं तो कोई भी एक ऐसा फैसला हो सकता है जिससे मैच का रुख पलट जाए। और इसलिए पक्षपात से बचने के लिए आपके पास न्यूट्रल अंपायर होना चाहिए।

सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल हुई टेस्ट सीरीज के दौरान और अभी इंग्लैंड में चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह घरेलू अंपायरों के होने से खुश नहीं हैं।

MUST READ