क्या अभी भी T20 क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज से खेल रही है भारतीय टीम?

Liberal Sports Desk : विश्व क्रिकेट में जबसे T20 क्रिकेट आया है तब से टीमों का क्रिकेट खेलने का अंदाज भी बदल गया है। हर रोज नए नए फॉर्मेट क्रिकेट में आ रहे हैं। ऐसे में टीमों के खेलने के अंदाज भी बदलते जा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग के नाम से एक नया फॉर्मेट खेला जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने खेलने का अंदाज भी बदला है। लेकिन इस आर्टिकल में हम यह बात करने जा रहे हैं क्या भारतीय टीम आज भी T20 क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेल रही है या फिर भारतीय टीम ने भी अपनी अप्रोच बदली है।

T20 क्रिकेट में जहां इंग्लैंड वेस्टइंडीज जैसी टीमों ने अपने क्रिकेट खेलने का अंदाज बदला है वैसा अंदाज भारतीय क्रिकेट टीम शायद अब तक अपनी टीम के ऊपर लागू नहीं कर पाई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि एक ओर जहां वेस्टइंडीज T20 क्रिकेट में लंबे छक्के चौके मारने को देखती है तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी टी20 क्रिकेट को वनडे की तर्ज पर कम स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए नजर आते हैं।

अक्टूबर महीने में यूएई और ओमान में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और वेस्टइंडीज ने अपनी तैयारियों को बखूबी दिखाया भी है लेकिन भारतीय टीम T20 क्रिकेट में अभी भी उच्च स्तर से नहीं खेल पाती है जैसा कि अन्य टीमें T20 क्रिकेट में खेल नहीं है हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम कभी भी उस मुकाबले में तेजी से रन बनाते हुए नहीं दिखी और 20 ओवरों में मात्र 81 रन बना पाई।

वहीं अगर हम इंग्लैंड टीम के T20 क्रिकेट खेलने के अंदाज की बात करें तो पाकिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड की टीम ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने शुरुआती 3 विकेट मात्र 25 रनों पर गंवा दिए थे।लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला और लगभग 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके करीब भी पहुंच गई। कुछ इसी तरह के अंदाज के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को भी आगामी T20 वर्ल्ड कप में खेलना होगा। यदि भारत अपनी एप्रोच में परिवर्तन करता है तो निश्चित रुप से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की दावेदारी अन्य टीमों के मुकाबले बेहद मजबूत नजर आएगी।

MUST READ