क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम से खेलना छोड़ रहे हैं जेसन रॉय? खुद दिया जवाब
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक से एक ऐसी बात सामने आने लगी जिसमें यह कहा जाने लगा कि जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम को छोड़कर फ्रेंचाइजी क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं जो कि 2 साल का होगा। और इसके लिए जेसन रॉय को 30 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही यह बात भी कही गई कि जेसन रॉय इंग्लैंड का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच जेसन रॉय ने अब खुद साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
Please read. pic.twitter.com/FrKWhUn1aM
— Jason Roy (@JasonRoy20) May 25, 2023
इन तमाम खबरों के बीच जेसन रॉय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए यह साफ कर दिया है कि उनकी अभी भी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ही है। और ऐसी खबरें ना फैलाई जाए। आपको बता दें जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 2022 T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार वापसी की है।