कुलदीप यादव को बाहर रखने पर भड़के इरफान, बोले – ऐसे स्पिनर आपको हर दिन नहीं मिलते !

आज भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी खास नजर आ रही है लेकिन एक बार फिर से भारतीय टीम की इलेवन पर सवाल खड़े हो चुके हैं क्योंकि टीम में कुलदीप यादव को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ नदीम को मौका मिला है। अब इस पर भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की मुझे समझ नहीं आती की क्यों टीम इंडिया में कुलदीप यादव को लगातार मौके नहीं मिल पा रहे, पठान ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा है की ऐसे टैलेंटेड स्पिनर आपको हर दिन नहीं मिलते।

इरफ़ान पठान ने आगे अपने बयान में कहा – कुलदीप यादव युवा खिलाड़ी है और वह अपना टैलेंट सबको बता चुके हैं इसलिए उनको बाहर रखकर आप अपना और उनका नुक्सान कर रहे हैं। कुलदीप ऐसा गेंदबाज है जो भारत और विदेशों में जाकर विकेट निकाल सकता है और अभी उनकी जो उम्र है उसमें खिलाड़ी अपना अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करता है इसलिए उनको टीम में मौके मिलने चाहिए। बता दें की ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा गया और एक भी टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने काम की थी। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ भी कुलदीप को टीम में चुना गया पर आज जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तो उनका नाम टीम में नहीं था जिसके बाद क्रिकेट फैंस भी निराश दिखे।

पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग चूका है क्योंकि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल घुटने में चोट लगने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद ऐसा लगता था की टीम कुलदीप पर भरोसा जता सकती है और उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है पर ऐसा नहीं हुआ। बता दें की कुलदीप ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 2019 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही खेलना था जिसमें उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान 5 विकेट भी निकाले थे लेकिन उसके बाद 2 साल से उन्हें एक भी टेस्ट मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। अब सवाल ये उठता है की अगर आप ऐसे युवा खिलाड़ी को संभावित टीम में रखते हैं और उसके बाद प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देते तो फिर टीम के साथ रखने का फायदा भी क्या है। आज भी नदीम की जगह पर कुलदीप को आजमाया जा सकता था।

कुलदीप यादव अभी तक भारत के लिए 6 टेस्ट मुकाबले खेल चुके है जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2020 में भी’कुलदीप को कोलकाता टीम ने कुछ खास मौके नहीं दिए थे और उसके बाद टीम इंडिया से भी लगातार उनको बाहर रखा जा रहा है जिसका असर खिलाड़ी की मानसिकता के ऊपर भी पड़ता है लेकिन कुलदीप को हिम्मत नहीं हारनी होगी और लगातार अपना ध्यान वापसी पर देना होगा क्योंकि हो सकता है की अगले टेस्ट मुकाबले में उनको खेलने का मौका मिल जाए।अब देखना होगा की इस मैच में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम कितना स्कोर बनती है और उसके बाद भारत किस तरह से इस मैच को अपने पक्ष में करता है।

MUST READ