इरफान पठान ने माइकल वॉन के मैनचेस्टर टेस्ट के ट्वीट पर किया पलटवार

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन टॉस के कुछ ही देर पहले मैच को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दुनिया भर से लोगों ने ट्वीट किए। कई लोगों ने भारतीय खिलाड़ियों को गलत ठहराया तो कई ने इस पर नरमी बरती। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करने के पीछे वजह आईपीएल है। अब इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने इशारों इशारों में माइकल वान के ट्वीट पर पलटवार कर दिया है।

इरफान पठान ने इशारों इशारों में दिया माइकल वान के ट्वीट का करारा जवाब

दरअसल माइकल वॉन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद ट्वीट किया था कि 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होना है भारतीय खिलाड़ियों को 6 दिनों का कोरेंटिन करना पड़ेगा। चार्टर प्लेन भारतीय खिलाड़ियों के उड़ान भरने के लिए बाहर खड़े हुए हैं। क्या कोई और वजह मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करने की आईपीएल के अलावा हो सकती है।

अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने हैशटैग ईजी टारगेट के तहत वेट करते हुए इशारों इशारों में लिखा कि ” मेरा दांत टूट गया है तो क्या मैं आईपीएल को दोष दूँ?

सामान्य तौर पर माइकल वॉन को भारतीय टीम की खिंचाई करते हुए हर दफा देखा जाता हैं। एक बार फिर माइकल वॉन के इस तरह के ट्वीट उन्हें लाइमलाइट में ले आये हैं। हर टेस्ट मैच से पहले माइकल वॉन भारतीय टीम के लिए तरह-तरह के ट्वीट करते दिखाई देते हैं फिर चाहे वह इंग्लैंड की जीत को लेकर हो या फिर विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर हो। अब इस बार इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है।

MUST READ