इरफान पठान ने माइकल वॉन के मैनचेस्टर टेस्ट के ट्वीट पर किया पलटवार
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन टॉस के कुछ ही देर पहले मैच को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दुनिया भर से लोगों ने ट्वीट किए। कई लोगों ने भारतीय खिलाड़ियों को गलत ठहराया तो कई ने इस पर नरमी बरती। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करने के पीछे वजह आईपीएल है। अब इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने इशारों इशारों में माइकल वान के ट्वीट पर पलटवार कर दिया है।
इरफान पठान ने इशारों इशारों में दिया माइकल वान के ट्वीट का करारा जवाब
दरअसल माइकल वॉन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद ट्वीट किया था कि 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होना है भारतीय खिलाड़ियों को 6 दिनों का कोरेंटिन करना पड़ेगा। चार्टर प्लेन भारतीय खिलाड़ियों के उड़ान भरने के लिए बाहर खड़े हुए हैं। क्या कोई और वजह मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करने की आईपीएल के अलावा हो सकती है।
IPL teams chartering planes .. 6 days quarantining required in the UAE .. 7 days till the tournament starts !!!! Don’t tell me the Test was cancelled for any other reason but the IPL ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 11, 2021
अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने हैशटैग ईजी टारगेट के तहत वेट करते हुए इशारों इशारों में लिखा कि ” मेरा दांत टूट गया है तो क्या मैं आईपीएल को दोष दूँ?
My tooth fell of,can I blame the @IPL ?? #easytarget
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 11, 2021
सामान्य तौर पर माइकल वॉन को भारतीय टीम की खिंचाई करते हुए हर दफा देखा जाता हैं। एक बार फिर माइकल वॉन के इस तरह के ट्वीट उन्हें लाइमलाइट में ले आये हैं। हर टेस्ट मैच से पहले माइकल वॉन भारतीय टीम के लिए तरह-तरह के ट्वीट करते दिखाई देते हैं फिर चाहे वह इंग्लैंड की जीत को लेकर हो या फिर विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर हो। अब इस बार इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है।