IPL SQUAD ANALYSIS:IPL 2023 के लिए कितनी तैयार है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, जाने पूरी जानकारी

आईपीएल के 16वे सीजन को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। 31 मार्च से आईपीएल का 16वा सीजन शुरू हो जाएगा। जिसका पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला जाएगा। ऐसे में आज से हम लिबरल टीवी स्पोर्ट्स पर आईपीएल की सभी 10 टीमों की पूरी जानकारी टीम की मजबूती टीम की कमियां टीम के विदेशी खिलाड़ी कितने बेहतर और किस टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी बेहतर हैं इसकी पूरी जानकारी और पूरी टीम का विश्लेषण लेकर आ गए हैं। आज इस रिपोर्ट में हम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पूरा विश्लेषण करने जा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSk)

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली वो टीम जिसकी खासियत यही है कि इस टीम में बड़े प्लेयर हो या ना हो लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जैसा बेहतरीन कप्तान मौजूद है जो कभी भी खेल को पलटने की काबिलियत रखता है और महेंद्र सिंह धोनी ने हर बार यह करके भी दिखाया है। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं। जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बात की जाए तो टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इनके पास मोईन अली, बेन स्टोक्स,ड्वेन प्रिटोरियस जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कभी भी मैच का नक्शा पलट सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल का चैंपियन बन चुकी है। लेकिन पिछले बार का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब गुजरा था क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी रविंद्र जडेजा को कप्तानी मिली थी लेकिन रविंद्र जडेजा कप्तानी का भार नहीं संभाल सके थे और वापस से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी थी। अब इस बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान रहेंगे तो एक बेहतर सीजन की उम्मीद चेन्नई सुपर किंग्स से की जा सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के विदेशी खिलाड़ी

बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेविन कॉन्वे, महेश तीक्ष्ण, मिचेल सैंटनर,ड्वेन प्रीटोरियस, सिसण्डा मगाला

यह चेन्नई सुपर किंग्स के विदेशी खिलाड़ी हैं और सभी तगड़े दिखाई दे रहे हैं। बेन स्टोक्स के आने से टीम मजबूत हो गई है। तो वहीं भारतीय खिलाड़ी भी चेन्नई सुपर किंग्स के पास बेहतरीन हैं। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, राज्यवर्धन हँगार्गेकर रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे निशांत संधू,शेख रसीद, प्रवीण सोलंकी, दीपक चहर,अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

टीम की मजबूती

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की मजबूती की बात की जाए तो टीम के पास बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं जो टीम को एक तरह से यह बताने की कोशिश भी करते हैं कि यहां पर हम दोनों ही प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं यही वजह है कि यह टीम का एक प्लस पॉइंट है।

टीम की कमजोरी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की अगर कमजोरी की बात की जाए तो टीम के पास अटैकिंग खिलाड़ियों की कमी है। चेन्नई के पास प्लेयर तो बेहतर है लेकिन जो 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना दे उन खिलाड़ियों की साफ तौर पर यहां कमी देखी जा रही है। अंबाती रायडू बहुत अच्छे प्लेयर हैं लेकिन वह कितने बेहतर अभी भी खेल सकते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। तो यह एक ऐसा दिलचस्प पहलू है जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मात खा सकती है।

कुछ इस तरह की बन सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड,डेविन कॉन्वे, मोइन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) दीपक चाहर, राज्यवर्धन हँगार्गेकर, महेश तीक्ष्ण,सिमरजीत सिंह

MUST READ