IPL NEWS: आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स की टीम को लग सकता है बड़ा झटका,यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर

आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई है। पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन उनकी तैयारियों को एक बड़ा झटका लग गया है। पंजाब किंग्स की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लियम लिविंगस्टन पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं क्योंकि अभी तक वह चोट से पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और ईसीबी अभी भी उनकी चोट की निगरानी कर रहा है।

टी20 विश्व कप के बाद से लगातार चोटिल चल रहे हैं लिविंगस्टन

आपको बता दें लियम लिविंगस्टोन ने चोटिल होकर t20 विश्व कप भी खेला था। उसके बाद से वह लगातार घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और अब उनका आईपीएल के पहले मुकाबले में भी खेलना मुश्किल माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। खबर ऐसी आई है कि पहले मुकाबले में तो लियम लिविंगस्टोन शायद ही खेल पाए।

MUST READ