IPL Mega Auction 2022: कौन सी टीम किस खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन, जानिए पूरी जानकारी
LIberal Sports Desk :दिसंबर के अंत में संभवतः आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होना है। बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार हर टीम को केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन करना है जिसमें फ्रेंचाइजी या तो 3 भारतीय खिलाड़ियों को चुन सकती है और और 1 विदेशी खिलाड़ी या दो भारतीय खिलाड़ी व दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
फ्रेंचाइजिस की बढ़ी चिंता
आईपीएल में बीसीसीआई के नए नियमों के आने से फ्रेंचाइजी की चिंता इसलिए बढ़ गई है कि आखिर वह कौन से 4 खिलाड़ी होंगे जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन करना चाहेंगी इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर फ्रेंचाइजी किन किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और क्यों।
मुंबई इंडियंस:
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है।रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह अपने कौन से 4 प्लेयर होंगे जिसे वह रिटेन करना चाहेगी तो चलिए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस कौन से 4 प्लेयर को रिटेन कर सकती है।
रोहित शर्मा: रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को आईपीएल में रिटेन कर सकती है उसके दो कारण है। रोहित शर्मा टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं दूसरा रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को जरूर रिटेन करेगी।
जसप्रीत बुमराह: टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल है। T20 में जसप्रीत बुमराह अपनी तेज यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं हालांकि पिछले एक आईपीएल से जसप्रीत बुमराह उस फार्म में नजर नहीं आये हैं लेकिन वे T20 में बेहद ही घातक गेंदबाज हैं इसलिए मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन कर सकती है।
कायरन पोलार्ड: अगर विदेशी खिलाड़ियों के रिटेन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं पोलार्ड । पोलार्ड मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं और इस समय जबरदस्त फॉर्म पर चल रहे हैं और शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस पोलार्ड को रिटेन करना चाहेगी।
सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर सकती है उसकी दो बड़ी वजह है सबसे पहली बात सूर्यकुमार यादव इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म पर चल रहे हैं और आईपीएल में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है मुंबई इंडियंस के लिए वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस रिटेन जरूर करेगी।
चेन्नई सुपर किंग:
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद यदि कोई सबसे सफल टीम रही है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स रही है जाहिर सी बात है चेन्नई सुपर किंग्स के पास शानदार खिलाड़ियों की फौज मौजूद है उनके पास विश्व का बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद है वह शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना और सबसे बेहतर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी मौजूद है चलिए बात करते हैं कौन से चार खिलाड़ी होंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स रिटर्न करना चाहेगी।
महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे पहले अगर बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है ऐसे में अपने शानदार नेतृत्व क्षमता के कारण महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके रिटेन करना चाहेगी।
सैम करन : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 सालों से खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अगर आईपीएल की बात की जाए तो सैम करन चेन्नई के लिए भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं सैम करन हरफनमौला खिलाड़ी हैं इस लिहाज से सीएसके उन्हें रिटेन जरूर करेगी।
रविंद्र जडेजा: भारत के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर की बात होगी तो उसमें रविंद्र जडेजा का नाम जरूर होगा।अगर चेन्नई के लिए आईपीएल में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो एक शानदार रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के पास मौजूद है और लगातार सीएसके के लिए वह अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं रविंद्र जडेजा की विशेषता यह भी है कि वे गेंद और बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं साथ में क्षेत्ररक्षण में भी रविंद्र जडेजा योगदान देते हैं ऐसे में सीएसके रविंद्र जडेजा को रिटेन करना चाहेगी।
मोईन अली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली T20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं यदि चेन्नई के लिए उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो आईपीएल के इस बार के पहले चरण में भी मोईन अली चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे ऐसे में चेन्नई उन्हें रिटेन जरूर करेगी क्योंकि वह ऑलराउंडर भी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर:
यदि कोलकाता की टीम की बात की जाए तो साल दर साल कोलकाता का प्रदर्शन आईपीएल में गिरता जा रहा है आंद्रे रसैल भी लगातार फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं ऐसे में कोलकाता किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है यह भी सवाल है।
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं कोलकाता के पास कमिंस को रिटर्न करने की वजह भी है कोलकाता के लिए आईपीएल के प्रथम चरण में पैट कमिंस गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे ऐसे में कमिंस को कोलकाता रिटेन जरूर करना चाहिए।
नितीश राणा: अगर कोलकाता के भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करने की बात की जाए तो उसमें नीतीश राणा को नजर अंदाज करना कोलकाता के लिए बेहद ही मुश्किल होगा नितीश राणा आईपीएल में कोलकाता के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए हैं ऐसे में उन्हें रिटेन करने की कोलकाता के पास वाजिब वजह भी है।
शुभ्मन गिल: कोलकाता की बात की जाए तो मॉर्गन और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता के कप्तान रह चुके हैं मॉर्गन का बल्ला आईपीएल में फ्लॉप रहता हैं ऐसे में कोलकाता शुभमन गिल को रिटेन कर कप्तान भी बना सकती है इस लिहाज से शुभमन गिल को रिटेन किया जा सकता।
दिनेश कार्तिक: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को देखा जाए तो दिनेश कार्तिक इकलौते टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव भरा हुआ है ऐसे में युवा टीम को संभालने के लिए दिनेश कार्तिक टीम में होने बहुत जरूरी है इसलिए लिहाज से दिनेश कार्तिक को रिटेन किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स:
आईपीएल में पंजाब किंग्स के अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम में हमेशा से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं लेकिन यह टीम नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में अब तक नाकाम साबित हुई है ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि यह टीम कौन से ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करती है जो पंजाब किंग्स को आईपीएल में जीत दिला सकते हैं आइए बात करते हैं उन चार खिलाड़ियों की।
केएल राहुल: पंजाब टीम के वर्तमान कप्तान केएल राहुल है केएल राहुल का पंजाब किंग्स के लिए अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है हालांकि उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से राहुल को पंजाब किंग्स जरूर रिटेन करना चाहेगी।
निकोलस पूरन: वेस्टइंडीज की टीम के शानदार बल्लेबाज निकोलस पूरन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन अब तक उतना प्रभावी नहीं रहा है लेकिन टी-20 के लिहाज से पुरन बेहद ही प्रभावशाली बल्लेबाज है ऐसे में एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर पूरन को पंजाब किंग्स रिटेन करेगी।
क्रिस जॉर्डन: पंजाब किंग्स के आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो गेंदबाजी में पंजाब किंग्स हमेशा से ही कमजोर टीम रही है बल्लेबाजों में पंजाब किंग्स के पास हमेशा ही शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन गेंदबाजी में हमेशा उनका कमजोर पक्ष ही साबित हुआ हैं ऐसे में क्रिस जॉर्डन को रिटेन करके पंजाब किंग्स अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी।
मयंक अग्रवाल: यदि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की बात की जाए तो लोकेश राहुल के साथ मयंक अग्रवाल की जोड़ी पंजाब के लिए शानदार बनकर उभरी है पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल अच्छा प्रदर्शन भी करते रहे ऐसे में उन्हें भी रिटेन किया जा सकते है।
सनराइजर्स हैदराबाद:
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन सामान्य रहा है डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 2021 के सीजन में कप्तानी भी छीन ली गई थी ऐसे में उन खिलाड़ियों पर बात करते हैं जिन्हें हैदराबाद रिटेन कर सकती है।
जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक शानदार बल्लेबाज बनकर साबित हुए हैं डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को कई मुकाबले जिताये हैं ऐसे में हैदराबाद जॉनी बेयरस्टो को रिटेन करेगी।
भुवनेश्वर कुमार: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी पक्ष की यदि बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार उनके अब तक के सफल गेंदबाज रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और ऐसे में हैदराबाद उन्हें रिटेन जरूर करना चाहेगी।
राशिद खान: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अफगानिस्तान के शानदार खिलाड़ी राशिद खान को शानदार प्रदर्शन के लिए रिटेन किया जा सकता है। राशिद खान का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है वे बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी रहते हैं ऐसे में हैदराबाद उन्हें रिटेन जरूर करना चाहेगी।
केन विलियमसन: आईपीएल के इस बार के प्रथम चरण की बात की जाए तो और डेविड वॉर्नर के स्थान पर केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया था ऐसे में केन विलियमसन को रिटेन करके हैदराबाद विलियमसन की कप्तानी में आगे बढ़ना चाहेगी इसलिए उन्हें रिटेन किया जाएगा
राजस्थान रॉयल्स:
राजस्थान रॉयल्स में कई बेहतरीन खिलाड़ियों की फेहरिस्त है ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए कौन सा खिलाड़ी रिटेन होंगे यह निर्णय लेना भी राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल होने वाले हैं लेकिन हम आपको वो खिलाड़ी बता रहे हैं जो रिटेन किए जा सकते हैं।
बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर में शुमार बेन स्टोक्स अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं बेन स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड और राजस्थान के लिए करते आए हैं ऐसे में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर बेन स्टोक्स को रिटेन किया जाएगा।
क्रिस मॉरिस: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर आई पी एल 2021 के प्रथम चरण में काफी महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे थे और उन्होंने अपनी कीमत के साथ न्याय भी किया था और शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन करेगी।
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स टीम ने नए कप्तान के रूप में आईपीएल में अपना सफर शुरू किया है जिसकी कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं ऐसे में युवा कप्तान को साथ लेकर राजस्थान रॉयल्स आगे बढ़ेगी और उन्हें रिटेन करेगी।
राहुल तेवतिया: राजस्थान रॉयल्स के लिए 2020 और 2021 दो ऐसे सीजन थे जिसमें इस खिलाड़ी का नाम बेहद ही तेजी से उछला था राहुल तेवतिया एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो शानदार फॉर्म में है ऐसे में उन्हें भी रिटेन किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:
इस टीम के पास हमेशा से ही शानदार खिलाड़ियों की फौज रही है ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत इस टीम के साथ होने वाली है कि यह किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी चलिए आपको बताते हैं वह चार खिलाड़ी जो आरसीबी रिटेन करेगी।
विराट कोहली: विश्व के दिग्गज खिलाड़ी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली रिटेन होंगे विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी भी भारतीय टीम के लिए हमेशा से बेहतर रही है और इस दफा वह आरसीबी को खिताब भी दिला सकते हैं
देवदत्त पाडिकल : युवा खिलाड़ियों में शुमार भारतीय टीम के देवदत्त पाडिकल रिटेन किए जा सकते हैं एबी डी विलियर्स ने कहा है कि आईपीएल का दूसरा चरण उनका अंतिम आईपीएल होगा ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत रखने के इरादे से पाडिकल को रिटेन किया जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल: आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में बेहद ही महंगा खरीदा था ऐसे में उन्होंने प्रदर्शन भी आरसीबी को शानदार करके दिया था इस लिहाज से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उन्हें रिटेन किया जाएगा।
काइल जेमिसन: अगर न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज की बात की जाए तो आईपीएल का अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी के रूप में इस खिलाड़ी को आरसीबी ने नीलामी में खरीदा था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था ऐसे में आरसीबी इस खिलाड़ी के साथ ही चलना चाहेगी और इसे रिटेन करेगी।
दिल्ली कैपिटल:
आईपीएल की शानदार टीम दिल्ली कैपिटल के पास भी शानदार खिलाड़ी है शिखर धवन पृथ्वी शा यह सब बेहतरीन खिलाड़ी हैं चलिए उन चार खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जो दिल्ली कैपिटल रिटेन कर सकती है।
मार्कस स्टोइनिस: दिल्ली कैपिटल के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर अब तक शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहा है वे इस टीम का बेहतर संयोजन बनाते हैं ऐसे में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उन्हें रिटेन किया जाएगा।
एनरिक नॉर्टजे: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्टजे को दिल्ली कैपिटल रिटेन करेगी नॉर्टजे दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली कैपिटल के लिए भी उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।
शिखर धवन: पिछले आईपीएल सीजन की बात की जाए तो शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और शिखर धवन इन दिनों शानदार फॉर्म पर भी चल रहे हैं इस लिहाज से उन्हें रिटेन किया जाएगा।
श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कंधे की चोट के कारण आईपीएल से बाहर थे लेकिन दिल्ली कैपिटल के लिए वे अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं ऐसे में कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उन्हें रिटेन किया जाएगा।