IPL 2021:RR VS PBK: हारी बाजी जीता राजस्थान रॉयल्स रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से दी मात

Liberal Sports Desk : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हारी बाजी को जीतते हुए पंजाब किंग्स की टीम को 2 रनों से हरा दिया है। पंजाब किंग्स एक समय ऐसा लग रहा था कि पूरी तरह से मैच जीतते दिखाई दे रही थी लेकिन कार्तिक त्यागी के एक ओवर ने मैच राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया। किंग्स पंजाब किंग्स के 6 विकेट बाकी रहे। लेकिन उसके बावजूद टीम 2 विकेट से मुकाबला हार गई।

20 साल के कार्तिक त्यागी ने अपने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर में पूरन जैसे बल्लेबाज को आउट करते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि पंजाब किंग्स यहां से यह मुकाबला हार जाएगी। लेकिन कार्तिक त्यागी ने राजस्थान रॉयल्स को अप्रत्याशित जीत दिला दी।

MUST READ