IPL 2021: RCB VS KKR: कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए आरसीबी के धुरंधर
Liberal Sports Desk : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर ने शानदार शुरुआत की है। वही विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु की टीम पूरी तरह से फंसी हुई नजर आई। खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनमें अभ्यास की कमी दिखाई दे रही है। क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली थी और वह इस मैच में दिखाई भी दिया।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला विराट कोहली एंड कंपनी के लिए गलत साबित हुआ। विराट कोहली केवल एक चौका लगाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका केएस भरत जिन्हें आज बेंगलुरु की टीम ने डेब्यू का मौका दिया उन्होंने भी अपने बल्ले से निराश किया। इसके बाद एबी डिविलियर्स ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने बेअसर दिखाई दिए।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 5 रन बनाए। देवदत्त पाडिकल ने 22 रनों का योगदान दिया। केएस भरत ने 16 रन बनाए। वही मैक्सवेल ने 10 रनों का योगदान दिया। बेंगलुरु की टीम कोलकाता के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बेअसर नजर आयी और ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखाई नजर आई। कोलकाता की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। तो वही लोकी फर्गुसन ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बेंगलुरु की पूरी पारी महज 92 रनों पर समाप्त हो गयी। कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने अब जीत के लिए 93 रनों का लक्ष्य है।