IPL से बाहर होते ही विराट कोहली ने शेयर की इमोशनल तस्वीर, लिखी ये खास बात

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ):  हैदराबाद के केन विलियमसन और जेसन होल्डर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर मैच में करारी शिकस्त दी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम और फैंस के लिए खास संदेश लिखा। जो इस समय खूब सुर्खियां का विषय बना हुआ है।

दरअसल, कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हम साथ रहे हाई और लो के दौरान। यह टीम के तौर पर शानदार यात्रा रही। हां, चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई, लेकिन मुझे गर्व है अपने ग्रुप पर। थैक्यू उन सभी फैन्स का, जिन्होंने हमको सपोर्ट किया।

आपका प्यार हमको मजबूत बनाता है। जल्द मिलेंगे।’ बता दें कल के मैच में विराट का बल्ला फ्लाॅफ साबित हुआ। जहां वह मैच में कप्तान विराट कोहली ओपनिंग पर उतरे लेकिन 6 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।

गौरतलब है कि मैच पर नजर डाले तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो की शुरुआत बेहद खराब रही। बैंगलोर ने इस मैच में एबी डिविलियर्स 56 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

MUST READ