IPL फैंस के लिए खुशखबरी, फरवरी महीने की इस तारीख को हो सकता है मिनी ऑक्शन, जानें अभी
भारत में आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसको हर क्रिकेट प्रेमी देखना पसंद करता है। आईपीएल 2020 इस बार कोरोना के चलते दुबई में खेला गया और सफलतापूर्वक खत्म हुआ लेकिन अब इसके अगले सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है और आईपीएल सीजन 2021 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन की लिस्ट जारी करने की तारीख भी सभी टीमों की फ्रेंचाइजी को बता दी गयी है, ऐसे में जल्द से जल्द सारी टीमों को बताना होगा की वो आगामी सीजन के लिए कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते है। बता दें की सोमवार को आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग हुई जिसके बाद इन सभी चीजों पर फैसला लिया गया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खास सदस्य ने बातचीत के दौरान बताया की इस बार के आईपीएल सीजन के लिए जल्द ही ऑक्शन किया जा सकता है और साथ ही ये भी बताया की इस बार का टूर्नामेंट भारत में होगा या नहीं, इसका अंतिम फैसला घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन के बाद लिया जाएगा, 31 जनवरी को इस टी 20 घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, उसके बाद ही पता चलेगा की आईपीएल 2021 का आयोजन कहां पर होगा। बोर्ड के सदस्य ने यह जानकारी भी दी की अगर सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा तो ऐसा भी हो सकता है की इस बार भी आईपीएल भारत की बजाय कहीं और करवाना पड़े।
सूत्रों के अनुसार हो सकता है की 21 जनवरी को टीमें अपने खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो के हिसाब से स्वैप कर लें और उसी दिन उन्हें अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की जानकारी भी देनी पड़ेगी, फिर इसके बाद 11 फरबरी को आईपीएल सीजन 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का मिनी ऑक्शन भी हो सकता है, हालांकि अभी इसके ऊपर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें की कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 भारत में नहीं खेला गया था और इसका आयोजन यूएई में हुआ था जिसके बाद भी इस टूर्नामेंट के रोमांच में किसी भी तरह की कमी नहीं देखी गयी थी और टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।
आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले यह भी कहा जा रहा था की शायद इस बार 8 नहीं 10 टीमें इस शानदार टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है लेकिन समय कम होने के कारण आखिरकार ये फैसला ले लिया गया की 2021 सीजन में 8 ही टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी जबकी आईपीएल 2022 में क्रिकेट फैंस को 10 टीमों के साथ ये टूर्नामेंट देखने को मिल सकता है, ऐसे में अब देखना होगा की भारत में कोरोना वायरस के हालत कितने काबू में रहते है, उसी के हिसाब से बोर्ड फैसला करेगा की आईपीएल 2021 कहां पर करवाया जाना है।