IPL को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, बताया दुनिया का Best टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): कोरोना वायरस के कारण कुछ महीने पहले सभी खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया था। ऐसा लगा कि एक साल तक कोई भी खेल होना इस महामारी के बीच मुमकिन नहीं। लेकिन कुछ देशों ने खेल को शुरू किया। जिसके बाद भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल का भी 19 सितंबर से आयोजन हुआ। ऐसे में अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सीजन 13 को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सौरव गांगुली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के शो ‘क्रिकेट लाइव’ के दौरान कहा,“यह अविश्वसनीय है और मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। जब हम स्टार (ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के आधिकारिक प्रसारकों) और संबंधित सभी लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे तब सभी लोग चिंता कर रहे थे कि क्या यह इस साल आईपीएल का आयोजन सम्भव हो पायेगा या नहीं और बायो-बबल का अंतिम परिणाम क्या होगा।”

गांगुली ने आगे कहा, “हमने अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि हम सभी के जीवन में सामान्य स्थिति लाना चाहते थे और खेल को वापस लाना चाहते थे। मैं प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित नहीं हूं।”
IPL है दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट गांगुली

इसपर कहा, “यह दुनिया का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है। इतने सारे सुपर ओवर हुए हैं, हमने हाल ही में एक डबल सुपर ओवर देखा। हमने शिखर धवन की बल्लेबाजी देखी, हमने रोहित शर्मा को देखा, हमने सभी युवा खिलाड़ियों को देखा और हमने केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब की वापसी देखी।”