IPL को लेकर पोलार्ड का बड़ा बयान, बोले – इस टीम के साथ मुंबई इंडियंस की होती है कांटे की टक्कर

इस समय क्रिकेट फैंस आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं जिसकी शुरुआत UAE में 19 सितंबर से हो जाएगी। आईपीएल इतिहास की दो सबसे खतरनाक टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मानी जाती है। इसी के बीच अब मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस टीम के खिलाफ मुंबई का मुकाबला जबरदस्त रहता है। कीरोन पोलार्ड का कहना है कि जब भी मुंबई की टक्कर चेन्नई से होती है तो हमेशा कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है और दर्शक भी इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स की जानकर तारीफ की और कहा – धोनी शानदार कप्तान है और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं इसलिए उनकी कप्तानी में चेन्नई को हराना हमेशा ही मुश्किल लगता है। हम जब भी चेन्नई के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं तो हमारी रणनीति अलग रहती है क्योंकि धोनी के दिमाग को समझना बहुत मुश्किल है। मुझे सबसे ज्यादा मजा भी चेन्नई के ही आता है और धोनी के साथ खेलना वैसे भी सबका सपना रहता है। हमनें चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबला भी खेला है और जीत भी हासिल की है लेकिन उनके खिलाफ खेलना बात ही अलग है। मैच के हर मोड़ पर रोमांच बना रहता है।

आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड भी ऐलान कर चुके हैं कि वह जबतक आईपीएल खेलेंगे सिर्फ मुंबई इंडियंस के साथ ही रहेंगे और मुंबई के साथ खेलते हुए ही आईपीएल को अलविदा बोलेंगे। पोलार्ड ने कई बार अपने दम पर मुंबई इंडियंस की झोली में जीत डाली है और कप्तान रोहित शर्मा भी पोलार्ड के ऊपर काफी भरोसा रखते हैं। अब देखना होगा जब आईपीएल 2021 शुरू होगा तो उसमें मुंबई और चेन्नई प्रदर्शन कैसा रहेगा। बता दें कि जब साल 2020 में आईपीएल UAE में हुआ था तो मुंबई ने दिल्ली को फाइनल में मात दी थी।

MUST READ