घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान तस्कर को बीएसएफ ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ के सांबा में नशीले पदार्थों के साथ एक पाकिस्तानी तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। बीएसफ के डीआईजी विजय थपलियाल ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने कल रात करीब 10.15 बजे पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे एक तस्कर को धराशायी किया है। उसके पास से 4 किलो 430 ग्राम नशीले पदार्थ की रिकवरी हुई है। साथ ही साथ 330 रुपए पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है।