इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगा बड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम इस श्रंखला की शुरुआत में 2-1 की बढ़त बनाए हुए था। और पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 378 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का मजा चखाया। इससे भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम पाकिस्तान से भी ऊपर चली गई है और पाकिस्तान ने एक स्थान ऊपर अपनी जगह बना ली है।
आपको बता दें भारतीय टीम को एक ओर जहां इंग्लैंड से टेस्ट मैच में हार मिली। तो वही धीमी ओवर गति के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम को 2 अंकों का नुकसान भी सहना पड़ा है।
Change in #WTC23 standings after India are penalised points after the fifth #ENGvIND Test 📈📉
— ICC (@ICC) July 5, 2022
Full details 👇
आपको बता दे अगर इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को देखा जाए तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा बनाया हुआ है। तो वहीं दूसरे स्थान पर इस वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम बनी हुई है। तीसरे स्थान पर अब पाकिस्तान की टीम आ गई है और भारतीय टीम इस वक्त चौथे स्थान पर है।