भारतीय रेसलर रवी दहिया ने जीता सिल्वर पदक,पीएम ने दी बधाई तो हरयाणा सीएम ने दी ये बड़ी सौगाते..
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय रेसलर रवी दहिया ने भारत के लिए सिल्वर पदक अपने नाम कर लिया है गुरुवार को रेसलिंग फाइनल मुकाबले में भारतीय रेसलर रवि दहिया का मुकाबला रूस के जाउर उगुएव से हुआ। हालांकि इस मुकाबले में रवी दहिया को रूसी रेसलर के सामने हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अपने प्रदर्शन से रवि दहिये ने देश का दिल जीत लिया। गोल्ड मेडल से रवि चूक गए लेकिन उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। रवी दहिया का यह पहला ओलंपिक था और पहले ओलंपिक में उन्होंने पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवी दहिया को सिल्वर पदक जीतने के लिए बधाई दी है पीएम मोदी ने कहा कि रवि कुमार दहिया एक उत्कृष्ट पहलवान है उनकी लड़ने की भावना और शानदार है टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए रवी दहिया को बधाई के साथ-साथ ढेर सारी सौगाते भी दी हैं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पहलवान रवी दहिया को 4 करोड़ रुपए की इनामी राशि , क्लास -1 की नौकरी साथ ही हरयाणा में किसी भी स्थान पर 1 फ्लैट 50% की छूट पर देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम हरयाणा ने कहां की रवी दहिया के गांव नेहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा सीएम मनोहर खट्टर ने कहा कि रवी दहिया ने अपना फाइनल मैच बहुत ही बहादुरी से खेला इसके लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं और बधाई देता हूं।