भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी 20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सीरीज की बराबर

Liberal Sports Desk :शानदार बल्लेबाज शेफाली वर्मा की शानदार पारी और स्पिनरों की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे महिला टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। शेफाली वर्मा ने 48 रनों की व स्मृति मंधाना ने 20 रनों की पारी खेली।

भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाये जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया। भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिये।

भारतीय टीम के इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिये और तीन विकेट लिये। अरुंधति रेड्डी ने अपने पहले ओवर में ही डैनी वाइट को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। ऋचा घोष ने अच्छी फॉर्म में चल रही नताली साइवर को सीधे थ्रो पर रन आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलायी। 

MUST READ