इंग्लैंड में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी:युवराज सिंह
Liberal Sports Desk : भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का कहना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग गेंदबाज की कमी बेहद खलने वाली है। भारतीय टीम को इंग्लैंड में भुवनेश्वर कुमार जैसा स्विंग सिंह गेंदबाज होना बेहद जरूरी था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने कहा “कि इंग्लैंड की परिस्थिति में ड्यूक गेंद से एक बेहतर स्विंग गेंदबाज की जरूरत भारतीय टीम को पड़ेगी। और ऐसी स्विंग करती हुई परिस्थितियों में भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के पास मौजूद नहीं है उनकी कमी जरूर खलेगी। युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज तो मौजूद है मोहम्मद शमी इशांत शर्मा,जसप्रीत बुमराह, लेकिन स्विंग गेंदबाज कोई मौजूद नहीं है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद को अंदर और बाहर की ओर स्विंग करा सके।
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 2016 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसके बाद भुवनेश्वर कुमार लगातार चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहे। उन्होंने इस साल इंग्लैंड के साथ खेली गई एकदिवसीय व टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम में वापसी की और हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे लेकिन उन्हें टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया।
18 जून से खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी बेहद ज्यादा खली थी। और भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद से ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने की अटकलें भी तेज हो गई थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार को टीम में नहीं चुना गया।