ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। विश्व कप से पहले भारत की यह अंतिम वनडे सीरीज है। ऐसे में भारतीय टीम इस वनडे सीरीज में अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहेगी। और इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
आज रात 8:30 बजे तक हो सकता है ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर इस वनडे सीरीज की बात करें तो भारत की टीम का ऐलान आज रात लगभग 8:30 बजे हो सकता है। भारतीय टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा भारतीय टीम का ऐलान करेंगे।
इस वनडे सीरीज के चयन में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर को जगह मिलती है या भारतीय टीम तिलक वर्मा के साथ ही आगे चलती है। क्योंकि श्रेयस अय्यर की चोट ने कहीं ना कहीं भारतीय टीम की मुसीबतें है तो जरूर बढ़ा रखी है।