भारतीय टीम ने जिंबाब्वे दौरे पर पहुंचकर ट्रेनिंग की शुरू, बीसीसीआई ने तस्वीरें की साझा
भारत और जिंबाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। जिसके लिए भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे में पहुंच चुकी है और अब तो भारतीय टीम ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। दीपक चहर, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शिखर धवन जैसे प्लेयर जिंबाब्वे दौरे पर गए हैं।
भारतीय टीम के इस जिम्बाब्वे दौरे पर अगर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जाए तो उनके लिए दौरा बेहद अहम है। जिसमें के एल राहुल भी शामिल है। कि केएल राहुल को एशिया कप में भी टीम में जगह मिली है और केएल राहुल ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है। ऐसे में वहां पर उन्हें एक अच्छी प्रैक्टिस मिलेगी और एशिया कप में उन्हें तैयारियों का मौका भी रहेगा।
ज़िम्बाब्वे की सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन केएल राहुल ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया और उसके बाद जिंबाब्वे दौरे पर जाने का फैसला किया। इसलिए राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि राहुल ने भारतीय टीम की जितनी भी कप्तानी की है उसमें अब तक एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में यह दौरा बतौर कप्तान भी काफी अहम है।