भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका दो खिलाड़ी हुए चोटिल
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 366 रनों का मजबूत लक्ष्य ओवल टेस्ट में जीतने के लिए दिया है। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ओवल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में 127 रनों की पारी भी खेली। तो वही चेतेश्वर पुजारा भी अब धीरे-धीरे अपनी लय में आते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस बीच भारतीय खेमे से बड़ी खबर यह आई है कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे और पांचवें दिन भी उनके फील्डिंग नहीं करने पर संशय बना हुआ है।
रोहित शर्मा के बाएं घुटने में है चोट
रोहित शर्मा ओवल टेस्ट मैच में 127 रनों की पारी खेलने के दौरान तकलीफ में दिखाई दिए थे। तो वही चेतेश्वर पुजारा के बाएं टखने में चोट लग गई थी। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ की निगरानी में है। अब देखना यह है कि इन दो खिलाड़ियों की फिटनेस कितनी सही है और क्या यह ओवल टेस्ट मैच में पांचवें दिन फील्डिंग करते दिखाई देंगे या फिर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी यह दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे। क्योंकि अभी दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर पूरी तरह से जानकारी नहीं आई है।