पहले सेशन में भारतीय टीम को मिले 2 विकेट

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पांचवे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 2 विकेट हासिल कर लिए हैं। भारतीय टीम अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ती जा रही है लेकिन अभी भी भारतीय टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए 8 विकेट झटकने हैं और 2 सेशन का खेल होना अभी बाकी है।

पांचवे दिन के खेल के पहले सेशन में जब आज कल के नाबाद बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स बल्लेबाजी करने आए तो रोरी बर्न्स ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर खड़े नहीं रह सके और शार्दुल ठाकुर ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने अपना धैर्य दिखाने की कोशिश की लेकिन हसीब हमीद के खराब रनिंग के कारण डेविड मलान रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पांचवें दिन का पहले सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड में 2 विकेट के नुकसान पर है 131 रन बना लिए हैं। लेकिन अभी भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हसीब हमीद बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की सबसे पहली जिम्मेदारी है जो रूट को पवेलियन भेजना होगी अगर भारतीय टीम दूसरे सेशन में जल्द ही जो रूट को पवेलियन भेज देती है तो फिर धीरे-धीरे भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ती जाएगी।

MUST READ