इस तकनीक से जेम्स एंडरसन की गेंदों का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं भारतीय बल्लेबाज

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला 4 अगस्त से नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के एक खिलाड़ी के बारे में जरूर सोच रही होगी और वह खिलाड़ी है इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन। जिनकी गेंदबाजी से भारत को इस टेस्ट सीरीज में जमकर सामना करना होगा।

2007 से जेम्स एंडरसन टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम को लगातार परेशान करते नजर आते हैं। जेम्स एंडरसन के गेंदबाजी आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लगातार परेशान किया था। उसके बाद उन्होंने 2014 में विराट कोहली को अपनी स्विंग गेंदबाजी से इतना परेशान किया था जिसके बाद विराट कोहली के ऊपर टीम से ड्रॉप होने तक का खतरा बन गया था।

अब एक बार फिर से जेम्स एंडरसन बनाम भारतीय बल्लेबाज के बीच 4 अगस्त से एक शानदार जंग देखने मिलेगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय बल्लेबाज जेम्स एंडरसन की स्विंग गेंदबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं। या फिर एक बार जेम्स एंडरसन भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बन कर उभरेंगे।

इस तकनीक के साथ बल्लेबाजी करने से किया जा सकता है जेम्स एंडरसन की गेंदों का सामना

जेम्स एंडरसन की छवि आमतौर पर गेंद को मिडिल स्टंप से बाहर निकालने वाले गेंदबाज के रूप में मानी जाती है। जेम्स एंडरसन ज्यादातर अपनी गेंदों को बाहर निकालते नजर आते हैं। और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए उनकी गेंद अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग करती है। 2014 में विराट कोहली जिस अंदाज में जेम्स एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट गंवा रहे थे वह गेंद मिडिल स्टंप से होकर ऑफ स्टंप की ओर स्विंग होती थी और तेजी से गेंद कांटा बदलती थी। विराट कोहली उस गेंद ड्राइव करने जाते थे जिसके बाद लगातार वे जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार बन रहे थे।

लेकिन 2018 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की बाहर स्विंग होती गेंदों को छोड़ना चालू कर दिया था जिसके बाद उस दौरे पर एक भी बार जेम्स एंडरसन की गेंदों पर विराट कोहली ने अपना विकेट नहीं गवाया था। यही तकनीक भारतीय बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी के सामने फिर से अजमानी होगी। जेम्स एंडरसन की गेंदों को बैकफुट पर छोड़ा जाए तो उनकी गेंदों का बेहतरीन सामना किया जा सकता है।

MUST READ