रांची टी-20 मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रांची के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की बात की जाए तो वही प्लेइंग इलेवन खेल रही है जो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेली थी। पृथ्वी शॉ को आज प्लेइंग इलेवन मौका नहीं मिला है। ओपनिंग जोड़ी में शुभमन गिल और ईशान किशन खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में मार्क चैपमैन और ईश सोढ़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे आज इनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में लोकी फर्गुसन,ब्लायर टिकनर भी हैं।